प्रतापगढ़

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 जयंती समारोह 2 जून को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आयोजित होगी

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वी जयंती समारोह 2 जून को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आयोजित होगी

प्रतापगढ़ जिले में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482वीं जयन्ति समारोह विक्रम संवत 2079 ज्येष्ठ शुक्लपक्ष तृतीया दिनांक 02 जून 2022, गुरूवार को प्रतापगढ मे मेवाङ क्षत्रिय महासभा व नगर परिषद प्रतापगढ के सयुंक्त तत्वधान मे महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति, श्री अम्बिका बाणेश्वरी संस्थान, श्री करणी सेना एवं समस्त समाज के सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से महाराणा प्रताप स्मारक स्थल, कलेक्ट्रीयेट परिसर प्रतापगढ मे प्रातः 9.30 बजे महामण्डलेश्वर ध्यान योगी संत 1008 उत्तम स्वामी के आर्शीवाद व सानिध्य मे तथा जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित होगा इस समारोह मे आमंत्रित अधिकांश अतिथियों की स्वीकृतियां भी प्राप्त हो गई है ।

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डीडी सिंह राणावत ने जानकारी देते हुऐ बताया कि गत दो सालों के कोरोना संक्रमण काल के पश्चात इस वर्ष यह आयोजन भव्य समारोह के रूप मे मनाने का निर्णय महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मेवाङ क्षत्रिय महासभा व नगरपरिषद द्वारा लिया गया है । इस वर्ष वातावरण मे अत्यधिक गर्मी व तामपान होने के कारण इस आयोजन का समय प्रातः 9.30 बजे से ही रखा गया है । जिसमे वक्ताओ द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जीवनी व मेवाङ व देश की रक्षार्थ उनके अव्दितीय देश प्रेम, देश भक्ति, संघर्ष, त्याग, बलिदान पर प्रकाश डाला जायेगा जिससे युवाओ को उनके जीवन से देश भक्ति की प्रेरणा मिले ।
डी.डी सिंह राणावत ने बताया कि समारोह मे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालो व योगदान करने वालों को भी प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा । जिसके लिऐ मेवाङ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ के जिला संगठन मंत्री नाहरसिंह कल्याणपुरा के नेतृत्व मे एक समिति का गठन किया गया ।

इस समारोह की सफलता हेतु नगर परिषद प्रतापगढ का भी योगदान मिल रहा है । तथा इस समारोह मे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए मेवाङ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ की जिला व तहसील की एक टीम तहसील अध्यक्ष भगवतसिंह टेरियाखेङी एवं जिला सयुंक्त मंत्री नारायणसिंह हाङीजी का पिपलिया के नेतृत्व मे मोहनसिंह ग्यासपुर , वेणीमाधव सिंह झांकर , समन्दर सिह झाला, नाहरसिह कल्याणपुरा , दुर्गासिह मोखमपुरा, सुरेन्द्र सिंह गन्धेर, चन्द्रदीप सिंह धमोतर, जितेन्द्रसिंह वरमन्डल, दलपतसिंह पीलु आदि पदाधिकारीगणों द्वारा क्षेत्र में जन सम्पर्क किया जा रहा है ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button