होम

वेक्सिनेशन महा अभियान के दिखा बच्चों में अपार उत्साह | The News Day

(मुकेश राठौर)मानव जाति पर आई वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने निशुल्क महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत आज उसी कड़ी में भारत के भविष्य की चिंता करते पंद्रह वर्ष से अठारह वर्ष के बालक बालिकाओं को कोरोना वेक्सिनेशन कर कोरोना से बचाव का वैक्सीनेशन पूरे देश मे किया जा रहा ह है इसी कड़ी में आज सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में वेक्सिनेशन केंद्र पर टीकाकरण का काम किया गया जहां पर बालक बालिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना नंबर आने पर कोरोना की प्रथम खुराक का टीका लगवाया
विश्व मे आज कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वेक्सीन का पूरे विश्व के देशों ने कारगर माना है कई विकासशील देशों को हमने कोरोना की वेक्सीन निर्यात की है।
रामपुरा तहसील कॉविड सुपरवाइजर श्री कन्हैया लाल जी वपता ने उपस्थित बालको को कहा आप स्वयं भी वेक्सीन लगवावे अपने सहपाठियों मित्रो आदि को भी प्रेरित करे जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर इस महामारी से निजात पा सके हमने दूसरी लहर में अपने कइयो को खोया है इसका दर्द हम सभी को है आप सभी से आग्रह है कि पहले डोज के साथ 28 दिन उपरांत दूसरी डोज लगवावे इस वेक्सीन से हमारी इम्युनिटी मेंटन होकर हमारा सुरक्षा कवच का काम करेगी।
सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश जी धाकड़ एवं विद्यालय के व्यवस्थापक श्री विजय जी शर्मा ने ने शहर ग्रामीण के हर युवा को कोरोना वेक्सीनेश के लिये प्रेरित करेंगे एवं सौ प्रतिशत वेक्सीन के लक्ष्य को पूरा करायेंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button