वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 जांच में भी जिला प्रथम स्थान पर
वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 जांच में भी जिला प्रथम स्थान पर
प्रतापगढ़ 14 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव जयपुर ने सोमवार को कोविड-19 की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रतापगढ़ जिले में कोविड-19 की जांच में प्रथम स्थान पर रहने पर कार्य की तारीफ की है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला राजस्थान में कोविड-19 की जांच में प्रथम स्थान के पिछे यहां पर सर्विलांस सिस्टम अच्छा कार्य कर रहा है, प्रतिदिन डिटेक्षन कम्पलीट जांच पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर टेस्ट, टेªक, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिला राजस्थान में प्रतिदिन सैंपलिंग में भी प्रथम पायदान पर है। यहां पर प्रतिदिन सैंपलिंग का एवरेज 723 लिया जा रहा है जबकि राजस्थान का एवरेज 240 है।