होम

वैश्विक स्तर पर बढ़ रही कपास कॉटन की कीमतें, आगे तेजी या मंदी? Super ultimate growth #1 देखें रिपोर्ट

वैश्विक स्तर पर बढ़ रही कपास कॉटन की कीमतें, आगे तेजी या मंदी? सुपर अल्टीमेट growth #1 देखें रिपोर्ट. विश्व कॉटन मार्केट न्यूज़: बढ़ रही कपास कॉटन की कीमतें, वैश्विक स्तर पर कॉटन (नरमा कपास रुई) की कीमतों (cotton price) में तेजी का रुख बना हुआ है , जो आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है .

हालांकि दीपावली के बाद कृषि उपज मंडियों में कॉटन की आवक बढ़ने के कारण उत्तरी भारत से लेकर मध्य एवं दक्षिण भारत की मण्डियों में 600 से 1200 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अभी पिछले 3 दिनों से बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है . नरमा-कपास की कीमतें फिर से तेजी की तरफ बढ़ रही है . बढ़ रही कपास कॉटन की कीमतें.

राजस्थान हरियाणा एवं पंजाब की मंडियों में इस सीजन में अभी तक कॉटन (नरमा) अपने उच्चतम स्तर 9200-9400 तक के आकड़े को छू चूका है . हालांकि पिछले कुछ दिनों में नरमा भाव टूटकर 8000 तक पहुँच गया था ,

जो अब फिर से 8500 के ऊपर पहुँच गया है और फिर से 9000 के स्तर की और बढ़ रहा है . जानकारों की माने तो जल्द ही बढ़ रही कपास कॉटन की कीमतें एक बार फिर से 9000 के आकड़े को पार करने वाली है .

ये भी पढ़े : धान का रेट टुडे 22-11-2021: बासमती धान में जोरदार Super Ultimate तेजी भाव ₹4500 के पार देखें अन्य किस्मों के भाव

अंतर्राष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वैश्विक स्तर पर कई देशों में कपास के उत्पादन में कमी एवं मांग अधिक होने के कारण कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है, जो की आगे भी जारी रह सकता है .

रिपोर्ट के मुतबिक भारत बांग्लादेश वियतनाम इत्यादि कुछ अन्य देशों में पछले वर्ष 256 लाख टन की खपत थी जो इस बार बढ़कर 260 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है . वहीं अगर बात करे वैश्विक स्तर पर स्टॉक की तो इस बार 199 लाख टन तक रह सकता है जोकि पिछले वर्ष 202 लाख टन था .

समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार कॉटन के वैश्विक निर्यात में भी गिरावट देखने को मिल रही है . भारत में अबकी बार कपास का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 1 लाख टन कम होने की सम्भावना है .

भारत में नवीनतम कपास दर/कीमत 23 नवंबर 2021:

MCX पर आज नवंबर 23 को कॉटन 32,070 रुपये पर खुला और नीचे में (Low) 31,780 और अभी तक ऊपर में 32,070 तक पहुंचा। खबर लिखे जाने तक MCX पर कॉटन कल के मुकाबले आज 170 (0.53%) रुपये की गिरावट के साथ 31840 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।

वैश्विक स्तर पर बढ़ रही कपास (कॉटन) की कीमतें, आगे तेजी या मंदी? देखें रिपोर्ट

#वशवक #सतर #पर #बढ #रह #कपस #कटन #क #कमत #आग #तज #य #मद #दख #रपरट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button