होम

शनिचरी अमावस्या 4 दिसम्बर को | The News Day

उज्जैन। शनिचरी अमावस्या (shanichari new moon) 4 दिसम्बर को है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी (Ddhalu Triveni) के नवग्रह मन्दिर पर एकत्रित होंगे एवं स्नान पूजन करेंगे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संतोष टैगोर एवं एएसपी अमरेंद्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार एक दिसम्बर को शनिचरी अमावस्या पर त्रिवेणी शनि मन्दिर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

कमोडिटी बाजार भाव 2 दिसंबर: शुरूआती कारोबार में ग्वार बीज, ग्वार गम, केस्टर, जीरा ऊंझा, सोयाबीन, हल्दी में गिरावट और धनिया में Super तेजी

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पाण्डेय, एसडीएम गोविंद दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एडीएम संतोष टैगोर एवं एएसपी अमरेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बेरिकेटिंग आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाये। जहां होल्डअप लगाना है वहां होल्डअप लगाये जायें। महिलाओं के स्नान पश्चात चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाये।

एडीएम संतोष टैगोर ने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की व्यवस्था के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिये सुगम व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये है। त्रिवेणी घाटों की साफ-सफाई के लिये निर्देश दिये कि मानव संसाधन लगाकर मिट्टी की गाद को निकाला जाये। अमावस्या स्नान पर्व की वीडियो रिकार्डिंग भी कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। एडीएम टैगोर ने शनि मन्दिर के सामने लगी दुकानों के मालिकों को निर्देश दिये हैं कि दुकान के बाहर सामान आदि न रखा जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

एएसपी अमरेंद्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि स्नान पर्व पर अलग-अलग स्थानों पर पीए सिस्टम लगाये जायें। साथ ही नगर सेना, तैराकी दलों को तैनात किया जाये। जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये दिशा सूचक हेतु फ्लेक्स लगाये जायें। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिये हैं। होमगार्ड को आवश्यकता अनुसार लाईफ बोट्स, तैराकों की तैनाती एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

साझा करना:

शनिचरी अमावस्या



Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button