शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या , आरोपी गिरफ्तार।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली।नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री विमलेश उईके, के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक बी. एल. भाबर के नेतृत्व में सिगोली पुलिस टीम द्वारा थाना सिंगोली पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 140/2023 धारा 302, 436 भादवि का आरोपी शंकरलाल पिता मांगीलाल मील उम्र 25 साल निवासी ग्राम नया पराणा को घटना दिनांक 09.09.2023 के पश्चात् आज दिनांक 14.09.2023 को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
यह कि दिनांक :- 09.09.2023 को थाना सिंगोली पर सूचनाकर्ता श्यामलाल पिता मांगीलाल भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम नया पराणा की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर मर्ग क्रमांक 15/2023, धारा 174 जा०फॉ० व अपराध क्रमांक 140 / 2023 धारा 302, 435 भादवि का कायम कर अनुसंधान मुझ अधोहस्ताक्षरकर्ता अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। उक्त सदर अपराध में आरोपी शंकरलाल पिता मांगीलाल भील निवासी ग्राम नया पराणा द्वारा मृतिका उसकी पत्नी पूजा पिता शंकर पति शंकरलाल भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम चम्पापुर, थाना बिजोलिया, जिला भीलवाडा (राज.) हाल नया पराणा के साथ घटना दिनांक को शराब के नशे में मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। प्रकरण में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त कपडे धोने का लकड़ी का धोषणा जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी से पुछताछ कर साक्ष्य एकत्रित की जा रही है। आरोपी को न्यायालय पेश कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।