शहीद दिवस को लेकर जिला कलक्टर ने किया माल्यार्पण

प्रतापगढ़। शहीद दिवस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुण्यतिथि को लेकर मिनी सचिवालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेष कुमार नायक, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार व जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने माल्यार्पण किया।
शहीद दिवस को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियांे व कर्मचारियों को स्पर्ष कुष्ठ रोग निदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर तहसलीदार सतीष कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मुलन कार्यक्रम को लेकर स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान एक फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक चलेगा जिसमें बैठको, ग्राम सभाओ व घर-घर जाकर एनएनम कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान कर चिकिसा उपलब्ध कराने की दृष्टि से आमजन को जागरूक करेगी।