सिरोही

शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल का देहावसान, अंतिम संस्कार कल बुधवार को

आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का देहावसान हो गया। वे 81 साल के थे। वे लम्बे समय से अस्वस्थ थे। जिनका पहले अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उन्हें ग्लोबल अस्पताल माउण्ट आबू लाया गया था। कल ही उन्हीं तलहटी के ट्ोमा सेन्टर में भर्ती किया गया था। ग्लोबल अस्पताल के ट्ोमा सेन्टर में प्रातः 9.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके देहावसान की खबर सुनते ही संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर को शांतिवन  के कान्फ्रेस हॉल में सांय 7 बजे लाया रखा जायेगा। जहॉं लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे। 21 दिसम्बर को प्रात 8 बजे से उनके पार्थिव शरीर को माउण्ट आबू के पांडव भवन तथा ज्ञानसरोवर बैकुण्ठी यात्रा निकाली जायेगी। फिर मुक्तिधाम में दिन 3 बजे अंतिम संस्कार होगा।

राजयोगी बीके भूपाल भाई युवावस्था में ही संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के सम्पर्क में आये। इसके बाद वे माउण्ट आबू आकर संस्थान में समर्पित हो गये। संस्थान का विशाल परिसर शातिवन, मनमोहिनीवन तथा मान सरोवर की बनाने में इनकी मत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही सूखा हो या बाढ़ लोगों की मदद करना इनकी विषेषता थी। संस्थान के विस्तार तथा विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button