शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
पुलिस थाने में आज गुरूवार को सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी और थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने सभी सदस्यों को विभिन्न त्योहार और जयंती शांतिपर्वक आपसी भाईचारे से मनाए जाने को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि वह अपने बच्चों युवाओं पर विशेष नजर रखें। कि वो किसी गलत कार्य और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट तो नहीं कर रहे हैं। साथ ही असामाजिक लोगो पर नजर रखे। व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही गई। इसके आलावा कस्बे की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में सूर्य प्रकाश सिरोया, अशफाक तुरकिया, मोहम्मद शेर, गुड्डू खान, फारुख नीलगर, शिव शंकर उपाध्याय, शंकरलाल, कोमल बारेगामा, राजीव सोनी, भवानी शंकर लोहार, सतीश नंदवाना लोकेश राव, मोहम्मद हनीफ, मुकेश काबरा, रितिक व्यास, कालू रेगर रघु लोहार सहित सीएलजी के सदस्य उपस्थित रहे।