शारदीय नवरात्रा पर मंदिरों में बनी झांकियों ने भक्तों का मन मोहा
Chautha samay @ Kapasan News
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के उपलक्क्ष में नगर स्थित मंदिरो पर रात में धार्मिक झांकियां बनाई गई। जिसमें स्कूलों के बच्चो द्वारा विभिन्न रूप धारण कर महा काली, श्रीकृष्ण राधा, श्री गणेश और समुद्र मंथन आदि की झांकियां प्रस्तुत की।
श्री कल्याण राय जी मंदिर पर फूलों से सजावट आकर्षण का केंद्र रहा।
मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ अखंड राम धुन चल रही हैं। साथ ही नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत कस्बे के अलग-अलग मंदिरों पर प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की धार्मिक झांकियां बनाई जा रही है।
ये झांकियां स्कूलों के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही हैं।
मंदिरों पर आकर्षक सजावट कि जा रही है। श्री कल्याण राय मंदिर मुख्य बाजार पर श्री कृष्ण राधा की झांकी बनाई गई। चुंगी नाका बालाजी मंदिर पर मां कालिका, खारी बावड़ी बालाजी मंदिर पर समुद्र मंथन और श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर श्री गणेश की झांकी बनाई गई। इन सभी झांकियों में स्कूल के बच्चो ने अलग अलग रूप ने प्रस्तुति दी।