शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में साईकिल वितरण समारोह संपन्न।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।दिनांक 13 अप्रेल 2023 गुरुवार को मध्य प्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ समारोह को संबोधित करते हुए श्री सकलेचा ने आत्मनिर्भर भारत,आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही छात्रों से वन टू वन उनके विजन के बारे में संवाद किया जिसमें JEE ,NEET जापानीज लैंग्वेज, फॉरेंसिक साइंस ,डिजिटल सुविधाएं तथा कक्षा दसवीं में 75% अंक लाने पर दी जाने वाली लैपटॉप सुविधा के बारे में भी विस्तार से बताया साथ ही कक्षा 9 वीं अध्ययनरत 67 पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से हुई ततपश्चात मंचासीन सभी अतिथियों का संस्था प्राचार्य श्री राजेंद्र जोशी ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री अशोक सोनी विक्रम, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल धाकड़ ,नगर परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र जैन भाया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मोती लाल धाकड़, भाजपा मंडल महामंत्री श्री राधेश्याम मेघवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभू लाल धाकड़, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मंडल अध्यक्ष श्री जीवन कुमार बलाई, सहकार भारती जिला अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र जोशी, श्री प्रलय कुमार उपाध्याय डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र नीमच सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री कुंज बिहारी कारपेंटर ने किया आभार श्री हीरेंद्र सिंह हाड़ा ने माना ।