शासकीय पी.जी कॉलेज रामपुरा में युवा उत्सव का समापन विद्यार्थिओ द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुति रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में युवा उत्सव का समापन विद्यार्थियों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ । अ | The News Day


शासकीय पी.जी कॉलेज रामपुरा में युवा उत्सव का समापन विद्यार्थिओ द्वारा दी गई आकर्षक प्रस्तुति
रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में युवा उत्सव का समापन विद्यार्थियों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ । अंतिम दिवस मंच कलाओ से जुड़ी विधाओं मुक अभिनय स्किट और मिमिक्री का विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सारा अत्तारी द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रत्येक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। युवा उत्सव प्रभारी प्रो.डी.एस. फिरोजिया ने बताया कि चार दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 22 विधाओं का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक एवं सहयोगियो के माध्यम से महाविद्यालय में किया गया । जिसमें नौ विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन उत्साह के साथ किया ।युवा उत्सव के अंतर्गत प्रश्नमंच, कोलाज, वाद-विवाद, भाषण, रांगोली,एकल गायन,पोस्ट निर्माण,मुकअभिनय, स्कीट मिमिक्री विविध विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जोश के साथ किया। मिमिक्री में दीपांशु झांब,मुकअभिनय और स्किट में निशा रावत,शिवानी प्रजापति, निखत जहां, नीतू रावत, सपना कुशवाह पोस्टर निर्माण में राहुल दायमा, एकल गायन में राहुल कछावा, रांगोली में ज्योति कुशवाह, भाषण में विजय खोखर, वाद-विवाद के पक्ष में यश मजावदिया,विपक्ष में संजय अहिरवार, कोलाज में विजय खोखर,प्रश्नमंच में भावना पोरवाल, अंजली मालवीय और बंटू रावतआदि सभी प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। । युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.मठुआ अहिरवार द्वारा किया गया। आभार प्रो. महेश बामनिया द्वारा व्यक्त किया गया।