शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन # 1 Super best amazingly
शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन # 1 Super best amazingly
रामपुरा। शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 18 दिसंबर को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय रामपुरा यह कार्यक्रम संस्था प्राचार्य प्रो. डॉ. सारा अत्तारी के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया. प्रतियोगिता का विषय सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाओ पर आधारित था. प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थीयो ने भाग लिया.
शासकीय महाविद्यालय रामपुरा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.पार्थ कसाना ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश-विदेश तथा मध्य प्रदेश के समसामयिक विषयों के प्रति जागरूक कराना है। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. भरत कुमार धनगर एवं प्रो. पार्थ कसाना द्वारा किया गया।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
शासकीय महाविद्यालय रामपुरा प्रतियोगिता की विजेता बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं हर्षिता मुजावदिया लक्षिका सोनी महिमा जोशी एवं वर्षा मालवीय का ग्रुप रहा.महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ.आसावरी खैरनार डॉ. शिल्पा राठौर श्री भाटी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.
विशेष आग्रह एवं अपनी बात
चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।
गोपी मिष्ठान भंडार को मिला बेस्ट मिल्क केक अवार्ड, अमर सैनी को किया सम्मानित # 1 Super best amazingly
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।
आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।