नीमच
शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में ABVP ने किया विधि विधान से श्री गणेश महाराज की स्थापना।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्री गणेश जी महाराज की स्थापना की, पूजन एवं स्थापना श्री रामबाबू जी शर्मा ने विधि विधान से सम्पन्न कराई।, मुख्य अतिथि श्री निशांत जी जोशी (सांसद प्रतिनिधि), निर्मल जी धारवाल (नगर कार्यवाह, आरएसएस) राकेश जी जोशी (जिला महामंत्री, भाजपा युवामोर्चा) थे। साथ ही अभाविप नगर मंत्री स्पर्श लसोड, उपाध्यक्ष निखिल तिवारी,शम्भूनाथ, रमन सोनी, हंसराज, कुशाल टांक, उर्मिला शर्मा, गौरी ग्वाला, खुशी सुथार, निधि राठौर, एवं अन्य छात्र छात्राये उपस्थित थे।