होम

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन | The News Day

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
रामपुरा । मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के संयोजन में महाविद्यालय ग्राउंड पर 6 जनवरी को किया गया । जिसमे नीमच जिले की चार क्रिकेट टीम ने भागीदारी की । बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद एवं शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा ने सहभागिता कर खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सारा अत्तारी के द्वारा विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन के माध्यम से किया गया। सर्वप्रथम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा द्वारा टॉस जीतते हुए बैटिंग की गई । पहला मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा और बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच के मध्य खेला गया। दूसरा मैच बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच और शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद के मध्य खेला गया । विभिन्न महाविद्यालय से दल नायक के रूप में श्री सुजीत यादव क्रीड़ा अधिकारी बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच, श्री जगदीश विजयवर्गीय क्रीड़ा अधिकारी शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा , श्री गोपाल तिवारी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद, श्री उदय भान यादव क्रीड़ा अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा थे। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजन का दायित्व संयोजक टीम श्री उदय भान यादव,प्रो.भरत कुमार धनगर, महेश चांदना ने निभाया। संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा उत्साह के साथ भागीदारी की गई और अपने अपने उत्तरदायित्वो को बखूबी निभाया गया । एंपायर की भूमिका में श्री रामदयाल राठौर एवं रमेश माली थे । 7 जनवरी को क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 4 टीमों के 80 खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन देखते हुए 16 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मंदसौर में भागीदारी करेंगे।कार्यक्रम का संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री नवीन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामपुरा के विधायक प्रतिनिधि श्री करुण महेश्वरी, समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और संपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साह के साथ लुफ्त उठाया गया। उक्त जानकारी डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button