शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया | The News Day


रामपुरा l शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने दीप प्रज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में अपनाने एवं युवाओं को व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के वक्तव्य को 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव ” सक्षम युवा , सशक्त युवा” पर महाविद्यालयीन स्टॉफ़ एवं विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन सुना गया। तत्पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता एवं अल्पना (मांडना) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक दल में डॉ. अर्चना आर्य, डॉ. ममता बसेर एवं सुश्री नगमा मेव थे।अल्पना (मांडना) प्रतियोगिता के निर्णायक दल में डॉ. शिल्पा राठौर , डॉ. प्रेरणा ठाकरे एवं डॉ. किरण अलावा थे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आनम खान बी.एससी द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान पर भावना पाटीदार बी.एससी द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पर मुस्कान योगी बी.ए प्रथम वर्ष रही। अल्पना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजय अहिरवार बी.ए द्वितीय वर्ष ,द्वितीय स्थान पर प्रांजली राठौर बी.ए.प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर सलोनी योगी बी.ए.प्रथम वर्ष रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेरणा ठाकरे द्वारा किया गया एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने माना।