शाही रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले भूतेश्वर महादेव, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भोले नाथ की प्रतिमा के साथ घोड़े पर सवार होकर निकले, ऐतिहासिक शाही सवारी की सफलता के लिए आयोजको की मेहनत रंग लाई।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली । नगर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सिंगोली के राजा भगवान भूतेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। भक्तों को दर्शन देने के लिए भगवान भूतेश्वर महादेव रथ पर सवार होकर निकले। बाबा की शाही सवारी के दौरान समूचा नगर शिवमय दिखाई दिया। शाही सवारी में ढोल-ढमाकों व डीजे की धुन पर भक्त झुमते-नाचते हुए चल रहे थे। भगवान की शाही सवारी जिन रास्तों से भी गुजरी वहां भगवान शिव के जयघोष से गलियां व प्रमुख सड़कें गूंज उठी। महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों ने समूचे नगर को भव्य रोशनी व चौराहों को तोरण द्वार से सजाया। शाही सवारी में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। महाशिवरात्रि पर भूतेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। भगवान का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया गया। शाही सवारी में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्तों ने भी सहभागिता की। जुलूस में शामिल कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोहा। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाही सवारी ब्राह्मणी नदी स्थित नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
नगर में निकली बाबा की शाही सवारी में शामिल विशेषकर सीआरपी बैंड, डीजे, भस्य रमैया मंडली, अघोरी पार्टी, 31 ढोल, मस्का पार्टी, हाथी पर सवार भगवान शिव की मूर्ति, बाहुबली झांकी , कालिका माता की झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए।
केबिनेट मंत्री सखलेचा सपत्नीक ने शिव पार्वती विवाह की रश्म अदा की।
गोतमालय भवन परिसर में शिव पार्वती विवाह के दौरान केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सपत्नीक शामिल होकर विवाह की रस्म अदा की । मंत्री सखलेचा बापु बाजार से भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को घोड़े पर सवार होकर विवेकानबद बाजार स्थित गोतमाललय भवन पर भगवान की प्रतिमा को आगे कर विधि विधान पूर्वक तोरण रश्म अदा करने के बाद मंडप में सपत्नीक शिव पार्वती का विवाह को सम्पन्न करवाया गया ।
पंडितों ने विधि विधान पूर्वक शिव पार्वती का विवाह करवाया।
शिव पार्वती का विवाह झांतला निवासी पंडित शंभूलाल शर्मा , सुमंत शर्मा व कैलाश चन्द्र शर्मा सिंगोली ने पूर्ण विधि विधान हवन पूजा व मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया गया।
शाही सवारी के दौरान् भाजपा नेता समंदर पटेल , पूरनमल अहीर, जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, जसवंत बंजारा अध्यक्ष भाजपा मंडल रतनगढ, सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी , नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , भाजपा नेता दिनेश कुमार जोशी , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता, प्रशांत मलिक तो उधर
कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर,बनवारी जोशी, सत्यनारायण पाटीदार , प्रकाश जैन राका,पंकज तिवारी सहित नगर व आसपास के कई गणमान्य नागरिक महिला पुरुषों ने भी शाही सवारी में भाग लिया ।
शाही सवारी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम शिवानी गर्ग , एसडीओपी रामतिलक मालवीय , तहसीलदार राजेश कुमार सोनी , थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र चौहान , कस्बा पटवारी सुरेश सिंह चुंडावत , बाल किशन धाकड़ , दिनेश धाकड़ सहित समस्त पुलिस बल एवं राजस्व अमला मुस्तेद दिखाई दिया ।
शाही सवारी के दौरान हरिओम मित्र मंडल द्वारा 11000 भोजन के पैकेट आसपास के श्रद्धालुओं को वितरण , पत्थर एवं कपड़ा व्यसाय द्वारा पोहा की स्टाल व राजस्व विभाग द्वारा अंगूर वितरण किये गए ।
शाही सवारी में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया।