शिक्षकों की समस्याओं का समाधान समय पर हो

समय पर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)का प्रदेश महासमिति अधिवेशन बूंदी में रविवार को संपन्न हुआ । जिसमें प्रतापगढ़ जिले से जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा के नेतृत्व में भाग लिया देवीलाल मीणा प्रदेश नेतृत्व को प्रतापगढ़ जिले की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया व समय पर समस्याओं को समाधान करवाने का अनुरोध किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खेल व युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करता है और उनके ऊपर देश का भविष्य होता है उन्होंने प्रदेश अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग में सुधार किए गए हैं उसके बारे में बताया गया । यह जानकारी अतिरिक्त जिला मंत्री ज़ाकिर हुसैन ने दी कि साथ ही संगठन के द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया साथी समय पर निस्तारण करवाने का कहा जिसमें शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति को हटाने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाने,इसके अलावा तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण समय पर डी पी सी, उदयपुर संभाग के ए सी पीसमय पर करवाने की व विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रतापगढ़ जिले से संगठन के जिलामंत्री अरविंद कुमार शर्मा ,उप सभाध्यक्ष हीरालाल कटारा, धम्मोतर उपशाखा अध्यक्ष मोहनलाल मीणा ,मंत्री भंवरलाल कातडीया ,पीपलखूंट मंत्री रमेशचंद्र निनामा,बगदीराम मीणा ,रामचंद्र मीणा ,बापूलाल निनामा,मांगीलाल मीणा, कारुलाल मीणा ,रोशन लाल मीणा, मोहनलाल मीणा, केशु राम मीणा, अल्पेश कुमार मीणा जगदीश चंद्र मीणा ,उमाशंकर मीणा व बी बी एन के साथ साथ संगठन के कई शिक्षकों ने अधिवेशन में भाग लिया।