गंगानगर

शिक्षकों रोजमर्रा के कामों को ऑनलाइन किया जा रहा: 86% के साथ श्रीगंगानगर प्रदेशभर में 26वें पायदान पर #1 Super best amazingly

शिक्षकों रोजमर्रा के कामों को ऑनलाइन किया जा रहा: 86% के साथ श्रीगंगानगर प्रदेशभर में 26वें पायदान पर #1 Super best amazingly

शिक्षकों

शिक्षकों रोजमर्रा के कामों को ऑनलाइन किया जा रहा : कोविड-19 के दौरान शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन कई नवाचार किए हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर शिक्षकों रोजमर्रा के कामों को ऑनलाइन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग में दो अगस्त से एसीआर (वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन) ऑनलाइन भरने का सिस्टम शुरू किया गया है।

अब शिक्षा विभाग में एक और नवाचार किया है। शिक्षक अब वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट के स्टेटस के साथ ही उच्च अधिकारियों की ओर से उनकी एसीआर पर किए गए मूल्यांकन को भी ऑनलाइन देख सकेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट

शिक्षा विभाग के इस नवाचार में फिलहाल राजसमंद जिला सबसे आगे है। राजसमंद में 97% फीसदी शिक्षक ने एसीआर ऑनलाइन क्रिएट कर दी है। जबकि श्रीगंगानगर जिले में 86 प्रतिशत शिक्षकाें ने एसीआर ऑनलाइन क्रिएट करने के बाद प्रदेशभर में 26वें पायदान पर पहुंचा है। वहीं, 66 प्रतिशत एपीआर समीक्षक अधिकारी काे ही भेजी जा सकी। शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट पेज में सेकंड ग्रेड टीचर्स से प्रिंसिपल की एसीआर ऑनलाइन करने के लिए काम शुरू किया है। जल्द ही तृतीय श्रेणी शिक्षक और मंत्रालय कर्मचारियों के लिए भी इस प्रोसेस को शुरू किया जाएगा। इसके बाद विभाग के 3.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए # 1 Super best amazingly

फर्स्ट फेज का काम पूरा होने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकाें के लिए शुरू हाेगा ऑनलाइन का प्रोसेस

राज्य में सेकंड ग्रेड शिक्षक से प्रिंसिपल तक कुल 86% कार्मिकों ने अपनी एसीआर ऑनलाइन क्रिएट कर दी है। विभाग में प्रिंसिपल से सेकंड ग्रेड तक करीब 1.36 लाख कार्मिकों है। इसमें 1.32 लाख ने एसीआर ऑनलाइन सबमिट कर दी है। वहीं, 70% की एसीआर संबंधित अधिकारियों ने आगे वेरिफिकेशन के लिए भेज दी है। फर्स्ट फेज का काम पूरा होने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक और मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

नई व्यवस्था से प्रभावित नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन और एसीपी :

इस नई व्यवस्था से शिक्षकों का प्रमोशन और एसीपी प्रभावित नहीं होगा। पूर्व में एसीआर ऑफलाइन भरी जाती थी। संस्था प्रधान उसको पूरी करके समीक्षा के लिए उच्च अधिकारी के पास भेजता था वहां से डाक से या व्यक्तिगत रूप से शिक्षक के नियुक्ति अधिकारी के पास पहुंचाई जाती थी। इस लंबी कार्यालय प्रक्रिया में समय लगता था और शिक्षकों को मिलने वाली एसीपी तथा समय पर होने वाली पदोन्नति प्रभावित होती थी। एसीपी और पदोन्नति के लिए सात वर्ष की एसीआर आवश्यक होती है।

राजीविका

अब शिक्षक वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट के स्टेटस को भी ऑनलाइन देख सकेंगे : एसीआर की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब शिक्षक वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट के स्टेटस को भी ऑनलाइन देख सकेंगे। फर्स्ट फेज पूरा होने के बाद सेकंड फेज में तृतीय श्रेणी शिक्षक और मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन प्रोसेस शुरू किया जाएगा। – कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर।

राजीविका

एपीएआर अपलाेड करने के लिए सीबीईओ व डीईओ काे किया पाबंद : इस संबंध में डायरेक्टर के साथ वीसी हाे चुकी है। जिलेभर में जहां भी एपीएआर अपलाेड बाकि है, वहां सभी सीबीईओ व डीईओ काे आदेश जारी कर पाबंद कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी काेई लापरवाही हाेती है। ताे संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हंसराज यादव, कार्यवाहक सीडीईओ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर।

राजीविका

Click: Neemuch Mandi Bhav

शिक्षकों रोजमर्रा के कामों को ऑनलाइन किया जा रहा: 86% के साथ श्रीगंगानगर प्रदेशभर में 26वें पायदान पर #1 Super best amazingly

Related Articles

Back to top button