शिक्षक द्वारा विद्यालय में अलमारी भेट

Chautha [email protected] News
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द मे शिक्षक द्वारा विद्यालय को अलमारी की भेंट की गई।प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में कार्यरत अध्यापक श्याम लाल भील द्वारा विद्यालय में आवश्यक रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए अलमारी तथा दो टेबल स्टूल भेंट की गई।इनके इस कार्य से प्रेरित होकर विद्यालय स्टाफ के अन्य साथियों द्वारा बच्चों की बैठने के लिए विद्यालय में 10 टेबल स्टूल प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय में राम निवास चौधरी दिलीप सिंह गहलोत सुनीता कुमारी बैरवा सुप्रिया राव मीना कुमारी वैष्णव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे प्रधानाध्यापक ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार का विद्यालय में सहयोग प्रदान करते रहे।