शिक्षक भर्ती में लबाना समाज के युवाओं ने मारी बाजी

प्रतापगढ़। शिक्षक भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण होने पर लबाना समाज के ढलमु मानपुरा के कारू लबाना पिता प्रवीण लबाना, सिद्धपुरा के पंकज लबाना पिता कारूलाल लबाना, राहुल लबाना, दूधली टाण्डा के अर्जुन लबाना पिता धन्नालाल लबाना व विश्वास लबाना पिता लक्ष्मण लबाना सहित कई युवाओं ने बुधवार को जारी परिणाम में बाजी मारी है।
श्री लवसेना मीडिया प्रभारी दशरथ लबाना ने बताया कि उर्त्तीण होने वाले सभी युवाओं को सोशल मीडिया पर बधाई का ताता लगा रहा। इस अवसर पर सभी उर्त्तीण युवाओं को श्री लवसेना की और से बधाईयां दी व स्वागत किया। गांव में खुशी की लहर बनी रही। लोगों ने दिन-भर बधाईयां दी। उल्लेखनीय है कि ढलमु मानपुरा के कारू लबाना पिता प्रवीण लबाना का पूर्व में कॉन्स्टेबल के पद पर प्रतापगढ़, ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कुलथाना पर चयन हुआ है। अभी वर्तमान में कुलथाना में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे है। उन्हानें ने बताया कि आप सभी भवीष्य में शिक्षा की क्रांति की एक नई मिशाल पेश करें और भावी पीढ़ी को आगे लाने का प्रयास करेंगे।
इससे पूर्व ढलमु मानपुरा के कारू लबाना के भाई अनिल लबाना पिता प्रवीण लबाना का कॉन्सटेबल, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी अभी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारावरदा में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है। समाज के लोग इन युवाओं से प्ररेणा लेकर निश्चित ही आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।