शिक्षक संघ ने मनाया संकल्प दिवस

Chautha [email protected] News
कपासन
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कपासन द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया।उपशाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष जयन्ती तक कर्तव्य बोध पखवाड़े के अंतर्गत आज संकल्प दिवस मनाया गया जिसमे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेवदा व मेवदा कॉलोनी में विद्यालय के शिक्षक सन्दीप ढाका, योगेन्द्र सोनी लालाराम , रविन्द्र ,सहित समस्त स्टॉफ द्वारा संकल्प पत्र भरे जिसमे शिक्षकों को छात्र के प्रति ,समाज ,राष्ट्र , अभिभावक , सहकर्मी व संगठन के प्रति अपने कर्तव्यो के निर्वहन की शपथ दिलाई गई व संकल्प लेकर संकल्प दिवस मनाया गया। इसी प्रकार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सैयद मुकर्रम अली कमल दाधीच इकबाल हुसैन दिलीप उपाध्याय मुकेश चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यकर्ताओ द्वारा संकल्प पत्र भरे जा रहे है। साथ ही कर्तव्य बोध पखवाड़े में बच्चों को मास्क व शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया ।