शिक्षक ही खा गए बच्चों का पोषाहार, पोषाहार गबन में 08 सरकारी अध्यापक सहित कुल 15 गिरफ्तार

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के तहत आने वाले पोषाहार एवं सेनेटरी नेपकिन और दूध पाउडर की चोरी एवं नकली पैकेजिंग कर पुनः बेचान करने वाला एक बड़े सक्रिय संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्रतापगढ़ में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयो में बच्चों में कुपोषण को दूर करने हेतु मिड डे मिल योजना के तहत बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिये दिया जाने वाला दूध पाउडर फोर्टीफाइड पोष्टिक उपमा, फोर्टीफाइड पोष्टिक गेहूं दलिया, मीठे और नमकीन मुरमुरे कॉम्बो पैकेट जिसमें दाल, चीनी, चावल और अन्य खाद्य सामग्री एवं उड़ान सेनेटरी नेपकिन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं की माहवारी के दौरान होने वाले रोगो से बचाने के लिये सेनेटरी नेपकिन वितरित किये जा रहे थे ये सामग्री वास्तव में योजना के लाभार्थी, कुपोषित बच्चों एवं बालिकाओंों की बजाये एक संगठित गिरोह द्वारा वितरण के स्तर पर सरकारी विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत कर इन प्रोडक्ट की रिपेकेजिग कर बाजार में उच्च दरों पर जिला प्रतापगढ एवं पडोसी जिलो एवं राज्यों में भी इनकी सप्लाई की जा रही थी संगठित गिरोह ने राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से कुपोषित बच्चों के लिये आने वाले दलिये को भी नहीं छोड़ा।
दिनांक 01.05 2023 को प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित टीमो के साथ शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों से अवैध रूप से साठगाठ कर प्राप्त किये गये विभिन्न प्रकार के पोषाहारो की चोरी एवं नकली पैकेजिंग कर पुनः बेचान करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर अलसुबह 10 टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई जिसमे उक्त सामग्रियों के भारी मात्रा में स्टॉक बरामद किया गया। प्रकरण के अनुसंधान में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) का गठन किया व प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कर इस गबन, आमजन बेईमानी पूर्वक धोखाधडी करने वाले हर व्यक्ति पर कानून का शिकंजा कसा जाकर अब तक 08 अध्यापको सहित कुल 15 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने सरकारी विभागों से वृहद स्तर पर सांठगाठ कर 1,25,000 सेनेटरी नेपकिन मिड डे मिल का 1100 किग्रा स्कीड दुध, दलिया, उपमा, मुग दाल पैकेट, चावल पैकेट, मुरमुरे, सुजी, को जब्त किया।
पोषाहार गबन मामले में आरोपी विक्रम लबाना, अजय लबाना, राहुल लबाना, सुनिल लबाना अर्पित लबाना द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत स्कूलों में स्कीम्ड दूध सप्लाई मिड डे मिल योजना के सहित पोषाहार, कॉम्बो पैकेट उडान योजना के तहत सेनेटरी नैपकीन की सप्लाई के चैन के क्रम में सरकारी स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रों में वितरित उत्पादों की आपूर्ति कम करके, लिकेज करके सरकारी शिक्षकों के साथ मिलीभगत कर निशुल्क उत्पादों को कम दामों में खरीदकर बचाकर इन उत्पादों को रिपैकेजिंग कर अजय लबाना द्वारा ऊंचे दामों पर गुजरात में स्कीम्ड दूध जगदीश उर्फ कान्हा निवासी अहमदाबाद व सैनेटरी नैपकिन अनुभव शर्मा, असीम शर्मा निवासी सुरत गुजरात को बेचा जा रहा था।
गिरफ्तार अबतक अभियुक्त
1. अर्पित पुत्र गोविन्द लबाना 2. विक्रम पुत्र कारूलाल लबाना 3. सुनिल पुत्र भुरा लबाना 4. अजय पुत्र लक्ष्मण उर्फ गटटु लबाना
5. राहुल पुत्र जयन्तिलाल लबाना 6.भैरूलाल पिता मावजी मीणा
7. दिनेश कुमार पिता मदनलाल वर्मा
8. बारमसिंह पिता वालसिंह मीणा
9. कान्तिलाल पिता लालु डामोर
10 उदयसिंह पिता पुनीय गरासिया
11. प्रभाकर पाण्डया पिता मनसुखराम पाण्डया
12. कमलाशंकर पिता वजीया मीणा निनामा 13.गणेशलाल पिता विरजी निनामा 14.अजय पुत्र लक्ष्मण उर्फ गटदु लबाना 15.असीम पिता आशुतोष शर्मा