प्रतापगढ़

शिक्षा,शिक्षक व शिक्षार्थी हित सर्वोपरी

शिक्षा,शिक्षक व शिक्षार्थी हित सर्वोपरी

राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )जिला प्रतापगढ़ की जिला बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष (माध्यमिक) डॉ ऋषिन चौबीसा के मुख्य आतिथ्य , विशिष्ट अतिथि डूंगरपुर जिलाध्यक्ष बलवंत बामनिया व जिलाध्यक्ष देवीलाल मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति प्रतापगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुई । जिलामंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि ऋषिन चौबीसा ने अपने उद्बोधन में शिक्षक हित व शिक्षार्थी हित को सर्वोपरि बताया,संगठन की सदस्यता , संगठन की रीति नीति व प्रदेश की आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया जिसमें 21 व 22 मई को बूंदी में आयोजित होने वाले प्रदेश महासमिति अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले साथ ही आगामी सत्र में योजना बनाकर सदस्यता अभियान को पूर्ण करें। अतिरिक्त जिलामंत्री जाकिर हुसैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष देवीलाल मीणा ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों के लिए जिला मुख्यालय पर शिक्षक भवन होने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे विभिन्न अवसरों पर होने वाले अधिवेशन, सम्मेलन व बैठकों का आयोजन विधिवत तरीके से हो सके । साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर आगामी बरसात के मौसम आने पर शिक्षक संघ के सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पेड़ पौधे अपने अपने विद्यालय में लगातार उनका रख रखाव भी रखने को कहा ,साथ ही गत सत्र की सदस्य संख्या से आगामी सत्र में सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी का भरोसा दिलाया ,साथ जिला कार्यालयों में शिक्षकों के एसीपी , स्थाईकरण कार्य की जानकारी दी । इस अवसर पर जिला उपसभाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल कटारा ने सभी को एकजुट होकर शिक्षक व छात्र हित में कार्य करने करने की बात कही ।

इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष रविन्द्र कुमार दवे, अतिरिक्त जिला मंत्री जाकिर हुसैन,जिला संगठन मंत्री कारूलाल मीणा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल मीणा,जिला कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार निनामा,उपशाखा अध्यक्ष प्रतापगढ़ चन्द्र प्रकाश मीणा,उपशाखा अध्यक्ष अरनोद शंकरलाल मीणा,उपशाखा अध्यक्ष धमोतर मोहनलाल मीणा ,उपशाखा मंत्री पीपलखूंट रमेश चन्द्र,उपशाखा मंत्री अरनोद प्रकाश चन्द्र मीणा,छोटीसादड़ी उपशाखा मंत्री अरुण सिंह,प्रतापगढ़ उपशाखा मंत्री भीमराज मीणा ने बैठक को सम्बोधित किया।बैठक में बगदीराम मीणा, रामचंद्र मीणा, अम्बालाल मीणा, अर्जून लाल मीणा, नीरज कुमार मीणा, गणेश लाल मईडा,पांचूलाल रावत,मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र विरवाल,नारायणलाल मीणा, भंवर लाल कातडीया,हीरालाल मीणा पूर्व जिलामंत्री,रमेशचंद्र मीणा,गोपाल लाल मीणा, शांतिलाल मीणा कोषाध्यक्ष अरनोद, रामचंद्र रोत सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक का संचालन धरियावद उपशाखा मंत्री लच्छीराम कलासुआ ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button