शिक्षित बेरोजगार युवक /युवतियों हेतु सोमवार 23 मई से नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ

शिक्षित बेरोजगार युवक /युवतियों हेतु सोमवार 23 मई से नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, प्रतापगढ़ (राज.) द्वारा
शिक्षित बेरोजगार युवक /युवतियों हेतु सोमवार दिनांक 23 मई 2022 से नि:शुल्क प्रशिक्षण महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ किये जा रहे हैं !
इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय मे उपस्थित होकर निःशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ! सिलाई के लिए सीमित 35 सीट हैं,
समय पर पहले आओ और पहले सीट पाओ।
पात्रता :-
आप आवेदन कर सकते है यदि
आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष है आप प्रतापगढ़ जिले के निवासी है स्वरोजगार करने की इच्छा है
-: आवश्यक दस्तावेज :-
1. तीन पासपोर्ट साईज फोटो,
2. आधार कार्ड,
3. वोटर आई.डी.
4. कार्ड राशन कार्ड,
5. योग्यता प्रमाण पत्र,
6. जाती प्रमाण पत्र,
7. मनरेगा जॉब कार्ड,
कार्यालय समय
प्रात:-10.00 से शाम 06.00 बजे तक
स्थान:- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, धरियावद रोड़ कलेक्टर कार्यालय के पास प्रतापगढ़।