होम

शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता मंत्री सकलेचा विद्यार्थी जीवन में खेलों का अधिक महत्व खेल के साथ मनोरंजन का साधन है क्रिकेट | The News Day

IMG-20211204-WA0126-62f12bb0

*शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता – मंत्री सखलेचा*

*विद्यार्थी जीवन मे खेलो का अधिक महत्व*

*खेल के साथ मनोरंजन का साधन है क्रिकेट*

सिंगोली:- क्रिकेट भारत के युवाओं में सबसे लोकप्रिय खेल है । भारत मे क्रिकेट खेल के साथ ही मनोरंजन का साधन भी है यही वजह है कि बड़े बूढ़े बच्चे तथा महिलाएं भी इस खेल को पसंद करते है। विद्यार्थी जीवन मे खेलो का बड़ा महत्व है सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खेले तथा अपने विद्यालय , परिवार , जिले , संभाग , प्रदेश सहित जावद विधानसभा क्षेत्र में झांतला का नाम रोशन करे यह बात मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री ओपी सखलेचा ने कही वे झांतला में पंचायत स्तरीय 12 दिवसीय स्वामी विवेकानंद खेल समिति द्वारा आयोजित रात्रि क्रिकेट टूनामेंट कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने यह भी बताया कि झांतला स्थित स्वामी विवेकानंद खेल मैदान पर 32 टीमो का भाग लेना एक बड़ी उपलब्धि है
मंत्री सखलेचा ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज के सभी वर्गों गरीब एवं युवाओ के लिये अनेक योजनाएं संचालित है लोग जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना रोजगार स्थापित करे मंत्री सखलेचा ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने बाबत क्षेत्र में विभिन्न कम्पनियों से चर्चा कर आगामी समय मे जावद विधानसभा क्षेत्र के 10000 युवाओं को रोजगार देने का भरोसा दिलाया स्वामी विवेकानंद समिति की मांग पर मंत्री सखलेचा ने झांतला बेगू मुख्य सड़क से खेल मैदान तक सीसी सड़क , खेल मैदान में कमरा निर्माण हेतु तीन लाख रुपये एवं खेल मैदान में बिजली का ट्रांसफर लगाने की घोषणा की गई इस अवसर पर केबिनेट मंत्री के साथ जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ भाजपा मंडल महामंत्री पारस कुमार जैन , पूर्व मण्डल महामंत्री राधेश्याम आडवाणी मंचासीन रहे 12 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट के आयोजक
गोपाल धाकड़ ( देसी) विनोद कुमार धाकड़ ( काका) एस के गुप्ता ( सुपरवाइजर) विशाल कुमार जैन पूरनमल धाकड़ ,, रविकुमार तुरंगरिया , मुरली कुमार बैरागी , विशाल सैन , श्रवण कुमार सेन आदि
आयोजक समिति द्वारा बताया गया कि रात्रि कालीन क्रिकेट टूनामेंट में कुल 32 टीम भाग ले रही है जिसमे प्रथम आने वाली टीम को 31000 हजार एवं ट्राफी व दूसरे नम्बर टीम को 15000 हजार की राशि एवं ट्राफी भेंट की जायेगी
कार्यक्रम का सफल संचालन जम्बू कुमार जैन ने किया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button