शिवरात्रि मेले में आमजन कि जेब काटने वाला जेब कतरा गिरोह का पर्दाफाश 05 शातिर चोर गिरफ्तार माल सहित गिरफ्तार

प्रतापगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मुकेश कुमार सोनी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 82/ 2023 धारा 379 भादस में अज्ञात अभियुक्तगण को नामजद कर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रविंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रार्थी अनिल पिता सुगनचंद खण्डेलवाल उम्र 41 वर्ष निवासी मालदा कालोनी प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 18.02 2023 को शहर प्रतापगढ़ में महाशिवरात्री का जुलुस था तो इस जुलुस मे में भी गया था। मेरी पेंट की पीछे वाली जेब से 08 हजार रुपये किसी ने निकाल लिये। जिस पर मैने ईधर उधर तलाश की और मेरे शिवरात्रि जुलुस में साथ वाले लोगो को पूछा तो सभी ने अपनी अपनी जेब चैक की तो पाया कि मेरे दोस्त जितेश सोनी के पेट की पीछे वाली जेब से भी 1000 सौ रुपये गायब मिले एवं मेरे दोस्त निलेश के भी 2000 रुपये किसी ने निकाल लिये मेरे दोस्त राहुल तेली के पीछे वाली जेब से 3000 रूपये निकाल लिये। इससे यह स्पष्ट हो गया कि जुलूस में भीड़ भाड़ में जेब कतरों ने हमारी जेब काट ली व पैसे निकालकर भाग गये है। जुलूस में इतनी भीड़ थी कि पता ही नही चला कि कब जेब कटी हमें पूरा अंदेशा है कि जुलुस में किसी जेब कतरा गेंग ने हम सभी की जेब से पैसे निकाले है। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह चौधरी द्वारा टीम का गठन कर महाशिवरात्री जुलुस के दौरान रिकार्ड कि गई फुटेज चैक की गई तो कुछ लोगों की गतिविधीया संदिग्ध लगी। सभी संदिग्ध की कस्बा प्रतापगढ़ के आस आस में निगरानी प्रारंभ की गई। जिसमें इन्द्रा कालोनी दशहरा मैदान में चल रहे महाशिवरात्री मेला से 05 संदिग्धों राजेन्द्र पिता जीवन लाल जाति डाबी बावरी उम्र 25 साल, रणजीत पिता भीमसिंह जाति डाबी बावरी उम्र 20 साल, मनोज पिता सुजन सिंह जाति डाबी बावरी उम्र 21 साल, मनोहर पिता सुजन सिंह जाति डाबी बावरी उम्र 21 साल निवासीयान कुनहाडी पेट्रोल पम्प के पास दो खम्भे के नीचे बापूनगर थाना कुनहाडी जिला कोटा, नीमसिंह पिता जसवन्त सिंह उम्र 48 निवासी हुलड मील फाटक खेत बाढी जामनगर थाना डारिया जिला जामनगर (काठीयावाडी) गुजरात को डिटेन कर थाने पर लाकर गहनता एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो पांचों ने महाशिवरात्री जुलुस के दौरान लोगों की जेब से रूपये चोरी करना स्वीकार किया जिनको न्यायालय में पेश किया जायेगा।
तरीकाए वारदात गैंग :- उक्त सभी लोग गैंग के रूप में मिलकर भीड़ भाड़ वाले इलाके मेला जुलुस,
बस स्टेण्ड, हाट बाजार में शामिल होकर इस गैंग के सदस्य छोटी से छोटी वारदात में भी कम से कम तीन व्यक्ति एक टीम के रूप में साथ मिलकर जेब काटने एवं पर्स आदि चुराने का काम करते हैं। इन्होंने बताया की हम सभी लोगों को पता चला की परसों प्रतापगढ़ में महाशिवरात्री का बडा जुलूस निकलने वाला है जिस पर हम सभी बांसवाड़ा से रवाना होकर प्रतापगढ़ आये और जुलूस में शामिल हो गये और जुलुस में काफी भीड थी तो हम भी नाचने लगे और नाचते नाचते सभी लोग एक दुसरे के टच हो रहे थे तो किसी को पता भी नहीं चल रहा था। इसी दौरान हमने तीन चार लोगों की जेब में होशियारी से हाथ डालकर रुपये चुराये और रूपये एक दूसरे को पास दे कर आगे बढ़ते गये जब जुलुस समाप्त हो गया तो हमने प्लान बनाया की आज का काम तो हो गया है और अब तीन चार दिन जब तक प्रतापगढ में महाशिवरात्री का मेला चलेगा तब तक मेले में भीड रहेगी और उसमें भी हम लोगों की जेब में से रूपये व पर्स चोरी करने वाले ही थे की आज उपरोक्त सभी पांचों अभियुक्तगणों को पुलिस ने धर दबोचा व गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तगणों से प्रकरण का माल मशरूका 11,000 रुपये बरामद किये गये है।