सिरोही

शिवसेना का दीपावली स्नेहमिलन सम्मेलन महक विला सरूपगंज मे हुआ आयोजित

सरूपगंज। काफी संख्या में पहुंचे जिलेभर से शिवसेना के कार्यकर्ता । मुख्य अतिथि शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन विशिष्ट अतिथि राजस्थान सह संपर्क प्रमुख अमृत राजपुरोहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव महेश राठी जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल जिला उपप्रमुख अजीत सिंह राठौड़ जिला सचिव नारायण चौहान आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल सरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी प्रचार प्रमुख नाना राम भील सरवन नगर प्रमुख गोरधन सोनी रोहिड़ा नगर प्रमुख हरि दास वैष्णव वाटेरा नगर प्रमुख भरत चौधरी की मौजूदगी में जिला प्रमुख रमेश रावल की अध्यक्षता में समारोह हुआ संपन्न।
शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन ने लिया संकल्प जब तक जयपुर में शिवसेना की सरकार नही बनेगी तब तक माला व साफा नही पहन सकता।
बाला साहेब ठाकरे द्वारा गठित उद्वव ठाकरे की ही असली है शिवसेना।
आगामी विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव लडने की कही बात
समारोह के दौरान उपतहसील भावरी पर उपतहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन जिसमें किसानों को मिल रही अपर्याप्त विद्युत खाद बीज की समस्या को जल्द खत्म करने की मांग की अन्यथा किसान आंदोलन में शिवसेना अपना योगदान देगी।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button