शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय राज्यव्यापी शिविर में शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन हुए शामिल

कोटा। शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना संगठन के 57 वें स्थापना दिवस पर मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय शिवसेना राज्यव्यापी शिविर 2023 में शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी, शिवसेना सांसद, विधायक, महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पदाधिकारी व भारत के अन्य राज्य के राज्यप्रमुख कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। जिसमें शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान पदम जैन ने शिवसेना राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात की और सभी को राजस्थान राज्य में संचालित संगठन की स्थिति से अवगत कराया।
शिविर का पहला दिन 18 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, वर्ली, मुम्बई में शिवसेना राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिवसेना संगठन के सत्ता में रहते हुए मुम्बई, महाराष्ट्र के हित में किए कार्यों पर प्रकाश डाला। दूसरा दिन 19 जून को शिवसेना संगठन का 57वां स्थापना दिवस कार्यक्रम षण्मुखानन्द हॉल सायन, मुम्बई में सम्पन्न हुआ। जिसमें शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी परिस्थितियों का डटकर सामना करने की बात कही, साथ ही शिवसेना संगठन को देश के हर राज्य में मजबूती से सामाजिक कार्यों में भाग लेकर जनता के बीच में शिवसेना संगठन की वास्तविक छवि लाने व अन्य राजनैतिक महत्वकांक्षी दलों की कुनीति से जनता को मुक्त कराने के लिए कार्य करने का आदेश दिया।
शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन ने शिविर में रश्मि उद्धव ठाकरे, सांसद अनिल देसाई, सांसद अरविन्द सावंत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद राजन विचारे, पूर्व सांसद चन्द्रकान्त खैरे, शिवसेना विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे, पूर्व मंत्री एड• अनिल परब, विधायक सुनील प्रभू, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, शिवसेना संगठक अशोक तिवारी, संतोष पाण्डेय सहित अनेक शिवसेना पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को राजस्थान आने का न्यौता दिया।