सिरोही
शिवसेना नगर प्रमुख आबूरोड लालाराम खारवाल ने जख्मी गाय का करवाया उपचार

आबूरोड।राजकीय चिकित्सालय आबूरोड के पीछे एक खेत में पड़ी गाय के पांव में कीड़े पड़े हुए थे जिसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण द्वारा शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल को फोन पर सूचना दी सरकारी हॉस्पिटल के पीछे लालाराम खारवाल मौके पर पहुंचकर गाय का इलाज करवाया पाव में कीड़े साफ करवाएं।
मौके पर शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल, नरेश लोधी भंवरलाल, राणा रामा काका आदि मौजूद रहे।