सिरोही
शिवसेना नगर प्रमुख टीम ने गाय एवं नवजात बछड़े को काशीविश्वनाथ गोशाला पहुंचाया

सरूपगंज। कल सुबह करीब 8 बजे गुर्जर मोहल्ले के मैदान में घुमंतू गाय ने एक बछड़े को दिया जन्म।
कई घंटो तक गाय ने किसी को पास में आने नही दिया करीब 4 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद गाय को गो भक्तो व समाज सेवियों की मदद से माल वाहक टेंपो में गोशाला पहुंचाया गया।
वाटसअप ग्रुप की सूचना पर शिवसेना नगर प्रमुख योगेश टाक, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, दलाराम देवासी, प्रांत संयोजक बजरंगदल कैलाश सिंदल शिवसेनिक कैलाश रावल नसीब सूरज भवानी सिंह विजय कुमार आदि तुरंत
पहुंचे मौके पर और गाय को बाजरी व गुड़ का दलिया खिलाया और गाय की देख भाल की। गाय के मालिक का पता नही लगने पर गाय को पहुंचाया काशीविश्वनाथ गोशाला सरूपगंज में गोशाला व्यवस्थापक मांगीलाल चौधरी ने गाय और बछड़े को चारा पानी दे कर देखभाल करने का आश्वासन दिया।