कोटा
शिवसेना ने कालवी के निधन पर शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

कोटा। शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान पदम जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश के राजपूत समाज को एक सूत्र में रखने वाले लोकेन्द्र सिंह कालवी का देवलोकगमन केवल राजपूत समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश के लिए शोकसंतप्त का विषय है। सामाजिक एकता ही राष्ट्रीय एकता की पहली सीढ़ी है, जिसके लिए कालवी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। आज राजस्थान की वीरभूमि से एक अनमोल रत्न का विस्मर्ण हुआ, अत्यन्त दुःख के साथ सभी शिवसैनिकों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए, माँ भवानी से प्रार्थना करता हूँ कि वह कालवी को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे व समस्त परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने का शक्तिरूपी आशीर्वाद प्रदान करे।