सिरोही
शिवसेना ने किया सेफ्टी टैंक में गिरे नन्दी का रेस्क्यू

शिवसेना आबूरोड द्वारा मानपुर स्थित पुराना गैस गोदाम के पास सेफ्टी टैंक में नंदी गिरा जिसे सुरक्षित निकाला गया।
आबूरोड शहर के मानपुर स्थित पुराना गैस गोदाम के पास सेफ्टी टैंक में एक नंदी गिर गया, जिसकी सूचना नगर पालिका वार्ड मेंबर अमर सिंह मानपुर व ग्राम प्रमुख गोपी कीर ने शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल को दी गई, जिसपर नगर पालिका चेयरमैन मगन दान चारण से फोन पर संपर्क कर जेसीबी की व्यवस्था की गई। मौके पर जेसीबी बुलाकर सेफ्टी टैंक को तोड़कर नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल, तहसील प्रमुख नरेश लोधी, वार्ड मेंबर अमर सिंह, ग्राम प्रमुख गोपी कीर, हरीश कुमार, अयूब खान व आसपास के लोग उपस्थित रहे।