कोटा

शिवसेना ने छत्तीसगढ़ दन्तेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए डीआरजी जवानों को श्रद्धाजंली अर्पित कर बोला केन्द्र सरकार की लापरवाही पर हमला

कोटा। शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान पदम जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सम्पूर्ण शिवसेना संगठन की राजस्थान इकाई की और से संवेदनाएं व्यक्त करते हए बताया कि आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नक्सलियों द्वारा हमले में देश के 10 डीआरजी जवानों जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी व निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हुए। इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व ही जम्मू कश्मीर के पुंछ में भी आतंकी हमले में भारतीय सेना के वाहन में रहस्यमय तरीके से आग लगी, जिससे 5 जवान शहीद हुए।
केन्द्र सरकार की लापरवाही से देश को भारी नुकसान हो रहा है और देश की पक्ष व विपक्ष की दोनों राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव को ही अपना लक्ष्य बना रखा है। आज देश में प्रचार-प्रसार कर बताए गए देश को सुरक्षित रखने के सभी निर्णय विफल साबित हो रहे है। आक्रमणकारियों पर रोकथाम के लिए भारतीय सेना को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का आदेश दिया जावे एवं साथ ही उनकी सुरक्षा में मजबूत संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। देश का हर एक जवान अनमोल है इनकी आहुति चुनावी तंत्र का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button