कोटा

शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजस्थान के नेतृत्व में फुंका नरेंद्र मोदी का पुतला सौंपा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कोटा। शिवसेना जिला प्रमुख कोटा गणेश चौबदार ने बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजस्थान पदम जैन के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी का पुतला जिला कलेक्टर कोटा के बाहर जलाया गया और जिला कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति मैं कार्यालय प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। शिवसेना कोटा महानगर प्रमुख रवि विजय ने ज्ञापन पढ़कर जनता को और हिंदू धर्म प्रेमी बंधुओं को अवगत कराते हुए बताया कि ज्ञापन में बताया कि समस्त सनातन हिन्दू धर्म प्रेमी बंधुओं पर कटुरघात् है पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्मम भूषण देना और पद्मम भूषण तत्काल वापस लिया जावे । भारतीय लोकप्रिय परंपरा अनुसार गणतंत्र दिवस पर देश के सेवार्थी रत्नों का सम्मान किया जाता है परंतु इस वर्ष 74 वे गणतंत्र दिवस भारतीय मूल के अधिसंख्यक सनातन हिंदू धर्म प्रेमी बंधुओं की धार्मिक भावनाओं पर जीवन भर बात करने वाले वर्ष 1990 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की जन्मभूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर मंदिर बनाने की मांग करने वाले साधु-संतों राम भक्तों कारसेवकों पर गोलियों की बौछार करने वाले सरयू नदी में मृतकों के सौदागर समझदार को लाल करने वाले के आदेश देने वाले निर्णय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पदम भूषण से सम्मानित किया गया। जिसकी जितनी आलोचना की जाए वह कम है यादव द्वारा सनातन हिंदू समाज की आलोचना में हर चुनावी मंच से यह स्वीकार करना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही आदेश दिए और नरसंहार हुआ है यादव की घोर निंदा से वर्तमान की केंद्र सरकार में बैठने वालों की राजनीति महात्म्य कक्षा कक्षाएं पूर्ण हुई और यह दोहरा चरित्र देश के लिए घातक है। समय रहते अंकुश नहीं लगाया तो देश और धर्म का अस्तित्व खतरे में चला जाएगा जिसको रोकने के लिए आपके आदेश की आवश्यकता है।

निम्न प्रश्नों पर भी ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें क्या देश के बहुसंख्यक सनातन हिंदू समाज से होना अपराध है । क्या देश के बहुसंख्यक सनातन हिंदू समाज की भावना का कोई मोल नहीं है । क्या देश के बहुसंख्यक सनातन हिंदू समाज जन के जान का कोई मोल नहीं है । क्या केवल मात्र चुनाव जीतना ही केंद्र में बैठी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। क्या देश के बहुसंख्यक समाज का शोषण करना और अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करना उचित है। राष्ट्रपति से इस विषय को मध्य नजर रखते हुए मांग कि है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पदम भूषण को तत्काल वापस लिया जावे अन्यथा शिव सेना संगठन को राजस्थान में राज्यव्यापी आंदोलनात्मक कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा। जिसके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष परिणामों की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में शिवसेना प्रदेश प्रमुख राजस्थान पदम जैन संभाग कार्यकारिणी सदस्य अनूप सोनी जिला प्रमुख गणेश चौबदार कोटा महानगर प्रमुख रवि विजय लाडपुरा तहसील प्रमुख देवी शंकर मीणा औधोगिकक्षेत्र मंडल प्रमुख लोकेश खटीक उपमंडल प्रमुख राजकुमार चौबदार पूर्व कोटा बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट रमेश कुशवाहा रामपुरा मंडल प्रमुख श्याम मनोहर गौतम गुमानपुरा मंडल प्रमुख एडवोकेट किशोर राजपाल स्टेशन मंडल प्रमुख एडवोकेट विशाल सोनी कोटडी वार्ड प्रमुख एडवोकेट योगेश शर्मा व कार्तिक माफिया कोटा महानगर कार्यकारिणी सदस्य हेमंत सेन वार्ड प्रमुख दीपक भील वार्ड प्रमुख बालमुकुंद दीपक खटीक वार्ड प्रमुख प्रदीप मीणा हितेश मीणा कृष्ण भील अजय और रोहित और भारी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button