शिवसेना व सयुक्त व्यापार महासंघ व रोटरीक्लब ब्लड बैंक आबूरोड के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

सरूपगंज। राजकीय चिकित्सालय में रक्त दान शिवसेना व संयुक्त व्यापार महासंघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल ब्लड बैंक आबूरोड द्वारा हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे व महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर शिवसैनिकों एवं व्यापारी बंधुओं आमजन व ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 45 यूनिट का रक्तदान हुआ
महिलाओ ने भी रक्तदान शिविर मैं भाग लिया । चिकित्सा प्रभारी रामलाल ने बताया कि यहा आदिवासी क्षेत्र होने के कारण दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता है जिसको लेकर रक्तदान करना अति आवश्यक है। एवं संयुक्त व्यापार महासंघ ने रक्तदान शिविर मैं युवाओं को अधिक से अधिक प्रेरित पर कार्यक्रम को सफल बनाया शिवसेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रक्त दाताओं को हर 3 महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त देने की अपील की गई। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल उप जिला प्रमुख अजीत सिंह राठौड़ जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल स्वरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल स्वरूपगंज प्रभारी गोवर्धन सोनी स्वरूपगंज नगर प्रमुख योगेश टाक गट प्रमुख कैलाश रावल भरत चौधरी हेमंत सिंह वाटेरा रोहिडा नगर प्रमुख हरि दास वैष्णव उप प्रमुख मनोज प्रजापत रोहिडा सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।