शिवसेनिक गोभक्त स्वर्गीय मुरली बोहरा की 23वी पुण्यतिथि मनाई

कोटा। शिवसेना जिला प्रमुख गणेश चोबदार ने बताया की शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान पदम जैन के निजी आवास आदिनाथ भवन पर शिवसेना पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों ने मिलकर गौरक्षक, 1586 गौमाताओं को बचाते हुए शहीद शिवसेना पूर्व राज्य प्रमुख राजस्थान स्व• मुरली बोहरा की 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
जिसमें बोहरा के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए, जैन ने बताया जोधपुर जिले के फलोदी से ट्रैन में कटनी में जा रही 1586 गौमाताओं को भरकर ले जाने पर पूरे जोरशोर के साथ आवाज़ बुलंद कर रोका, पूरे गिरोह से भिड़े और अपने प्राणों की आहुति दी। उनके इस संघर्ष से सम्पूर्ण राजस्थान में रोष व्याप्त था, बालासाहेब ठाकरे के आदेश से शासन प्रशासन ने पूरा मोर्चा संभाला था। श्रद्धाजंलि सभा को संभाग कार्यकारणी सदस्य अनूप सोनी, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश चोबदार, शिवसेना जिला कार्यकारणी सदस्य डॉ• रमेश प्रजापति ने भी संबोधित कर बोहरा को याद किया साथ ही 2 मिनट का मौन रखा और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस श्रद्धांजलि सभा में शिवसेना संभाग कार्यकारणी सदस्य अनूप सोनी, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश चोबदार, शिवसेना जिला कार्यकारणी सदस्य डॉ• रमेश प्रजापति, बबलू मेहरा, देवी शंकर मीणा, सीताराम पांचाल, कृष्ण, सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे।
शिवसेना कोटा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्द सिंह सिसोदिया, अनूप चन्डेल, दर्जनों शिवसैनिकों ने भी पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। शिवसेना कोटा महानगर प्रमुख एडवोकेट रवि विजय के नेतृत्व में मंडल प्रमुख लोकेश खटीक, दीपक खटीक, दर्जनों शिवसैनिकों ने पहुंचकर श्रद्धांजिली अर्पित की।
कार्यक्रम के पश्चात् शिवसेना जिला, नगर, मण्डल, वार्ड पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रद्धाजंलि अर्पित करने सैकड़ों शिवसैनिक पहुंचे।