शिवसैनिकों ने मनाई हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि

स्वरूपगंज । शिवसेना पिंडवाड़ा खंड प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने मनाई पुण्यतिथि साथ ही हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
एवं सभी शिवसैनिकों को बालासाहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया। सभी साथी संगठन की मजबूती को लेकर एकजुट रहकर जनहित के कार्य व सभी शिवसैनिकों से आह्वान किया गया कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें जो हमारे बालासाहेब का एक मूल मंत्र था आमजन की समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया इस अवसर पर सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।शिवसेना युवा सेना नगर प्रमुख सोनू सांफरिया नगर प्रमुख योगेश टाक भवानी सिंह कैलाश कुमार रावल भरत कुमार चेतन कुमार राहुल कुमार भरत कुमार परिहार अरविंद कुमार सहित कई शिवसैनिक उपस्थित रहे।