शिविर में शिक्षा मंदिर के लिए भूमि के लिए भामाषाह बन आया लक्ष्मण मीणा, एक साथ मिला पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन एवं पालनहार का लाभ

शिविर में शिक्षा मंदिर के लिए भूमि के लिए भामाषाह बन आया लक्ष्मण मीणा,
एक साथ मिला पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन एवं पालनहार का लाभ
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। ग्राम पंचायत ईटों का तालाब में प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 शिविर के तहत ग्राम पंचायत निवासी लक्ष्मण पिता देव मीणा ने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि ग्राम के विद्यालय बना हुआ है। इस हेतु मेरे अपनी 0.16 हैक्टेयर भूमि दान दी है लेकिन राजस्व रेकार्ड में जमीन अभी भी मेरे नाम दर्ज है। इस 0.16 हैक्टेयर भूिम को विद्यालय के नाम दर्ज कराई जावें। उक्त व्यक्ति की बात सुन शिविर प्रभारी ने तहसीलदार को भूमि सम्पर्ण की कार्यवाही कर भूमि विद्यालय के नाम करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार तहसीलदार छोटीसादड़ी ने समस्त दस्तावेज तैयार करवाकर भूमि को विद्यालय के नाम दर्ज की गई। भामाशाह के इस महान कार्य के लिए समस्त ग्रामीणों ने आभार जताया तथा शिविर में सभी ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
एक साथ मिला पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन एवं पालनहार का लाभ
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 के तहत ग्राम पंचायत ईटों का तालाब शिविर में ग्राम पंचायत निवासी गेन्दा बाई पत्नी धन्नालाल मीणा ने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि पिछले 02 वर्षो से मेरे पति की मृत्यु हो गई है। लेकिन मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने से मुझे पेंशन भी नहीं मिल रही है।
मेरे बच्चों का पालन पोषण भी करना मुश्किल हो रहा है। खेतों में मजदूरी कर घर गुजारा करती हूॅ। मुझे जो भी सहायता हो दिलवाई जावें। प्रार्थीया की व्यथा सून शिविर प्रभारी ने तुरन्त ही विकास अधिकारी को प्रार्थीया के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। निर्देशानुसार तुरन्त ही जाॅच कर प्रार्थीया के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा मौके पर ही प्रार्थीया को विधवा पेंशन तथा बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलवाया गया। प्रार्थीया का मौके पर ही अपना काम होने से उसके खुशी के आॅसू छलक आये उसने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के लिए सरकार का आभार जताया।
पशु चिकित्सा सुविधा मिलने से गदगद हुए ग्रामवासी
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 के तहत ग्राम पंचायत ईटों का तालाब शिविर में ग्राम वासियों ने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा को बताया कि हमारें गांव में पशु चिकित्सा सुविधा नहीं है। पशु बीमार होते है तो हमें बीमार पशुओं को इलाज के लिए बाहर ले जाना पड़ता हैं।
हम ग्रामवासियों के लिए ग्राम स्तर पर ही पशुओं के ईलाज के लिए सुविधा उपलब्ध करावें। उक्त ग्राम वासियों की बात सून शिविर प्रभारी ने तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरन्त ही ग्राम स्तर पर पशु चिकित्सक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निर्देश प्राप्त होते ही पशु चिकित्सा अधिकारी ने तुरन्त ही निकटतम पशु चिकित्सालय धोलापानी के चिकित्सक को हफ्ते में तीन दिवस ग्राम पंचायत इंटों के तालाब में सेवा देने के आदेश जारी किये गये। इस प्रकार तुरन्त ही अपनी समस्या का समाधान होने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर छा गई। ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
शिविर में आबादी भूमि विस्तार से 90 परिवार पट्टा पाकर हुए प्रसन्न
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 के तहत ग्राम पंचायत ईटों का तालाब शिविर में ग्राम पंचायत के व्यक्तियों ने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि हम ग्रामवासी ग्राम विकास अधिकारी के पास हमारे मकान का पट्टा बनाने के लिए गये तो उन्हांेने बताया कि यह जमीन तो आबादी में नहीं होने से इसकेे पट्टे नहीं बन सकते है।
उक्त बात सुनते ही शिविर प्रभारी ने तुरन्त ही मौका रिपोर्ट एवं आबादी विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। तहसीलदार द्वारा अविलम्ब आबादी विस्तार प्रस्ताव तैयार कर पेश किया, जिसे स्वीकार कर शिविर प्रभारी ने ग्राम पंचायत को आबादी विस्तार हेतु 1.89 हैक्टेयर भूमि आंवटन आदेश जारी किये व ग्राम पंचायत द्वारा उक्त परिवारों के पट्टे तैयार कर दिये गये जिससे ग्राम वासी खुश हो गये तथा ग्राम वासीयों ने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।
‘‘नागदी में अभियान ने जगाई उम्मीदे’’
प्रतापगढ़ 6 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 में ग्राम पंचायत नागदी में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री के आमजन के कार्याे को सहजपूर्ण करवाने के उद्देष्य से एक और उदाहरण पालनहार योजना के अन्तर्गत देखने को मिला।
प्रभारी सीमा खैतान के समक्ष शिविर में एक विधवा माता, दुसरी अनाथ माता पिता की संताने व तीसरा विकलांग माता की संतान ने उपस्थित होकर मदद की गुहार लगाई। इस पर शिविर प्रभारी ने तुरंत संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम को आदेशित कर पालनहार स्वीकृत करने के आदेश दिए तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाई। पीड़ित व पीड़ित परिवार के द्वारा शिविर प्रभारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री ने किया भोजपुर शिविर का अवलोकन
शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने आज धरियावद पंचायत समिति के भोजपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया एवं शिविर स्थल पर लगे विभिन्न काउण्टरों पर जाकर विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी लेकर पात्र व्यक्तियों को लांभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शिविर स्थल पर प्रभारी मंत्री, विधायक नगराज मीणा, उपखण्ड अधिकारी रामचंद्र खटीक व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगणों की उपस्तिथि में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत, बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।