शिव सैनिकों ने शिवसेना के पूर्व राज्य प्रमुख व गौरक्षक मुरली बोहरा की 23 वी पुण्यतिथि मनाई

सरूपगंज। कस्बे में शिव सैनिकों ने गौ माता के रक्षक मुरली बोहरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल ने अपने वक्तव्य में कहा की बोहरा ने फलौदी में रेल भरकर कटनी में ले जाएं जा रहे रात्रि में गौ माता को बचाते वक्त असामाजिक तत्वों ने द्वारा हत्या कर दी गई थी।
जिसे लेकर हर वर्ष की भांति शिव सैनिकों द्वारा शिवसेना के पूर्व राज्य प्रमुख व गौ रक्षक बोहरा को राज्य भर में शहीद के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व उनके बताए हुए मार्ग पर शिवसैनिक गौ माता की रक्षा करते हैं।
इस दौरान गोशाला में शिवसेनिको द्वारा गायों को गुड़ खिलाया गया व
कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल उप जिला प्रमुख भरत राजपुरोहित जिला प्रवक्ता संदीप अग्रवाल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, नगर प्रभारी गोर्वधन सोनी, स्वरूपगंज नगर प्रमुख योगेश टाक, युवा सेना नगर प्रमुख सोनू साफरिया, हरीश कुमार, भरत परिहार, विजय कुमार भवानी सिंह सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।