शीत लहर एवं पाला पड़ने से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन ,
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कपासन की ओर से शीत लहर एवं पाला पड़ने से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराने तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन दिया गया Iभाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया के अनुसार विधायक अर्जुनलाल जीनगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों से लगातार चल रही शीतलहर एवं पाला पड़ने से क्षेत्र के किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि में बोई गई फसल 50% तक खराब हो चुकी है Iज्ञापन में बताया कि गेहूं,जो ,चना , सरसों, अफीम, सब्जियां आदि की फसलों में नुकसान हुआ है, इस नुकसान से किसानों की आर्थिक स्थिति पर भार बढ़ेगा ,तहसीलदार कपासन मोहम्मद नासिर बैग को दिए गए ज्ञापन का उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने वाचन कियाI इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, उपाध्यक्ष एजाज अली, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, सुनीता शर्मा , गोपाल पुरबिया, मुकेश पलोड, महबूब शाह, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभूलाल बागड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा ,महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी सिरोया,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अरुण कोदली ,ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल सुथार, राधेश्याम वैष्णव ,आशीष सोनी, शंकर लाल पुरबिया ,शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सोनी ,बूथ अध्यक्ष गोविंद पवार,मुकेश सिरोया, रेखा सावला, विजय श्री सिरोया ,मनोज आचार्य, लतीफ मंसूरी ,गोपाल लाल दाधीच, शिवलाल लावटी, गौरव दाधीच, सुरेश शर्मा, नारायण लाल जाट, रमेश राव, लहरु लाल जाट ,शंकर माली ,सुरेंद्र सिंह, भगवती आचार्य मोहम्मद रफीक आदि कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए फसल खराबे की गिरदावरी कर प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की है I