शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतगर्त मंगलवार को संयुक्त दलों द्वारा छोटीसादड़ी में कार्यवाही की गई

दूध, बेसन के साथ मिर्ची का नमूना, बांट माप तौल प्रक्रिया की जांच
प्रतापगढ़। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतगर्त मंगलवार को संयुक्त दलों द्वारा छोटीसादड़ी में कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने बताया कि बुधवार को खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के साथ ही सहीं तौल की प्रक्रिया भी जांची गई। फूड इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को छोटीसादड़ी खण्ड अंतगर्त निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित मैसर्स गोठडा दूग्ध समिति से दूध के सैंपल, निम्बाहेड़ा रोड़ स्थित एक अन्य फर्म से मिर्ची के नमूने श्रीनाथ टी स्टाॅल से बेसन का नमूना भी लिया गया। सभी नमूनों को लेकर बासंवाड़ा स्थित जनप्रयोगशाला में भेजा गया है। इस अवसर पर बांट माप अधिकारी नीशा मीणा ने प्रतिष्ठानों पर इलेक्टाॅनिक कांटा, बांट तराजू और तौल की प्रक्रियां और बांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डेयरी सहायक नारायण जाट, सहायक कर्मी गोपाल कुमावत मौजूद थे। गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा एक जनवरी से मिलावट के विरूद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है।