शुभ मुहूर्त में होगी वार्ड 2 में माँ बिजासन की घटस्थापना, मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली मूर्ति ,,, 9 दिन तक नगर में बहेगी धर्म आराधना एव डांडिया रास

Chautha [email protected] news
सिंगोली। कल 26 सितम्बर सोमवार को अश्विन सुदी एकम् तिथि से ही भक्ति और शक्ति के शारदीय नवरात्रि पर्व का श्रीगणेश हो जाएगा।इस पावन अवसर पर सिंगोली नगर के वार्ड 2 नगर परिषद परिसर पर माँ बिजासन गरबा समिति द्वारा निरन्तर 8 वा वर्ष भी गरबा उत्सव मनाया जाएगा ,,समिति के सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष इको फ्रेंडली मूर्ति (मिट्टी) की स्थापना की जाती है जिससे कि पानी मे विसर्जन होतो उसमे रहने वाले मछली और अन्य जीव को नुकसान न होने पाए और पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर बना रहे ,,,बंगाल के कारीगरों द्वारा प्रतिवर्ष मिट्टी से बनी मूर्ति बनाई जाती है एव विशेष श्रंगार किया जाता है
साथ ही नगर के अन्य वार्ड और मोहल्लों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ ही माँ जगदम्बे के दरबार सजना शुरू हो जाएँगे। स्थानीय समितियों द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव गरबा पाण्डालों में अतिथियों की मौजूदगी में माँ की आराधना के साथ ही 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव शुरू हो जयेगा।