चित्तौड़गढ़

शॉर्ट सर्किट से लगी वेंन में आग

Chautha Samay@ Kapasan News

कपासन
क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सुरपुर में एक इको कार में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। हालाकि कार पूरी तरह से जल गई।ग्रामीणों ने बताया की गांव में दोपहर के समय गांव तरनावों का खेड़ा निवासी राधेश्याम जटिया अपनी इको कार लेकर गांव सुरपुर पहुंचा। जहां कार को खड़ी करते समय कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से उसमें आगे से धुंआ निकलते हुए देखकर चालक ने सूझबूझ से काम लिया।उसने तुरंत ही कार को एक तरफ ले जाकर खड़ा किया। इसके बाद वह खुद भी नीचे उतर गया। चालक के कार से निकलते ही उसमें आग तेजी से फैल गई और पल भर आग की लपटें उठने लगी। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारी गणेश माली, गणेश जटिया और दीपक कोदली ने आग पर काबू पाया। तब तक कार आगसे पूरी तरह जल चुकी थी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button