होम

श्याम बाबा का सजा आलौकिक दरबार, बाबा के भजनों पर झूमे भक्त, भजन संध्या सुनने को दूर दूर से आए भक्त | The News Day

नीमच। श्याम बाबा का सजा आलौकिक दरबार, बाबा के भजनों पर झूमे भक्त, भजन संध्या सुनने को दूर दूर से आए भक्त। नववर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार देर रात एक शाम खाटू वाले के नाम विराट भजन संध्या का आयोजन हआ। भजन संध्या में हजारों की संख्या में भक्तगण बाबा श्याम के भजनों पर झूमते नजर आए।

श्याम बाबा

दशहरा मैदान स्थित पाण्डाल भक्तों से खचाखच भरा देखा गया। जहाँ देखो वहाँ भक्त भजन गायकों के सुरो पर ताल थापते नजर आए। भजन संध्या का आयोजन नानीबाई का मायरा उत्सव समिति नीमच की ओर से शाम 6 बजे बाद से ही दशहरा मैदान पर भक्तों का तांता लग गया था।

 

कलकत्ता तथा दिल्ली के कलाकारों ने बाबा का भव्य अलौकिक 100 फुट बड़ा मकराना के महल का दरबार सजाया। वहीं बाबा को 56 भोग का नैवेद्य भी लगाया
गया। इस दौरान दशहरा मैदान पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और प्रभु श्याम ने भक्तों को
अलौकिक दर्शन दिए।

श्याम बाबा 1

रविवार का राशिफल, आज का राशिफल 2 जनवरी 2022

भजन संध्या में स्थानीय तथा आसपास से अनेक भक्त पहुँचे। वहीं आयोजकों ने भक्तों का उत्साह बरकार
रखने के लिए सर्वप्रथम भजन गायिका को भजनों की प्रस्तुती देने के लिए मंच पर भेजा।

 

करीब दो घण्टे तक भजन गायिका गीताबेन ने समा बांधे रखा। इस दौरान गीताबेन ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुती दी और भक्तगणों ने भजनों पर खूब थाप लगाई। इसके बाद रात 11 बजे भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मोर्चा संभाला और बाबा श्याम के अनेक सुंदर और रसीले भजन प्रस्तुत
किए जिस पर वहां उपस्थित भक्तगण खूब झूमें और नाचें। भक्ति संध्या में भजनों की प्रस्तुति से पूरा दशहरा मैदान
धर्ममय बन गया। वहीं आयोजन में प्रशासनीक व्यवस्था तारीफे-ए-काबिल रही।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button