श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय शिवीर का हुआ आयोजन शिवीर में 132 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड जारी किए # 1 super best amazingly

श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय शिवीर का हुआ आयोजन शिवीर में 132 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड जारी किए # 1 super best amazingly
श्रम विभाग प्रतापगढ़ 18 दिसम्बर। जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देषानुसार प्रतापगढ़ शहर में मजदूर चोखटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के ग्राउड निमच नाके के पास असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन के लिये एक दिवसीय शिवीर का आयोजन किया गया।
श्रम विभाग शिवीर में 132 श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड जारी किये गये व कमठा मजदूरां के 87 श्रमिक पंजीयन आवेदन भरकर आनलाईन करवाये गये। श्रम विभाग शिवीर में श्रमिक पंजीयन से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं शिक्षा सहायता योजना, प्रसुति सहायता योजना, दुर्घटना में घायल व मृत्यु सहायता योजना आदि योजनाओं का लाभ मिलता है।
गोपी मिष्ठान भंडार को मिला बेस्ट मिल्क केक अवार्ड, अमर सैनी को किया सम्मानित # 1 Super best amazingly
श्रम विभाग शिवीर में श्रम विभाग से जिला प्रबंधक अनिल शर्मा, लेखा सहायक लाखन सिंह, कवंरलाल मीणा, रविकान्त पाटीदार, अरविन्द पाटीदार व दिपक शर्मा उपस्थित रहे व काॅमन सर्विस सेन्टर प्रबंधक से नितिन जैन व निरंजन सैन उपस्थित रहे।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
विशेष आग्रह एवं अपनी बात
चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।
आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।
श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय शिवीर का हुआ आयोजन शिवीर में 132 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड जारी किए # 1 super best amazingly