श्रीकरणपुर बॉर्डर पर घुसपैठ का प्रयास विफल:बीएसएफ ने ललकारा, कमर से नीचे गोली मारी, पूछताछ कर पाक रेंजर को सौंपा

Chautha Samay@Ganganagar News
जिले के श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में शनिवार को घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया गया। बीएसएफ जवानों ने शनिवार दोपहर सीमा क्षेत्र के पास एक युवक की एक्टिविटी देखी। इस पर इसे ललकारा। युवक ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो बीएसएफ जवानों ने उसे टांगों में गोली मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर गया। उसे बीएसएफ जवानों ने फर्स्ट एड दी और पूछताछ शुरू की। बाद में उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। उसके पास एक परिचय पत्र के अलावा कुछ भी नहीं मिला है।
बहावलनगर का रहने वाला है घुसपैठिया
घुसपैठ का प्रयास करने वाला यह व्यक्ति बहावलनगर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपना नाम सफदर हुसैन (39), निवासी इजाफी बस्ती चक 46 फतेह, जिला बहावलनगर बताया। गोली लगने से उसके टांग से खून बहने लगा। इस पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ ठीक होने पर उससे पूछताछ शुरू की गई।
पाक रेंजर्स को सौंपा
उसके पास एक उर्दू में लिखा पहचानपत्र मिला है। इसके अलावा उसके पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बीएसएफ ने उसके इस इलाके में आने के कारणों की जानकारी जुटाई। पूछताछ के बाद उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया है।