खेती बाड़ीगंगानगरदेश/विदेश

श्रीगंगानगर का 345 टन किन्नू ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा, 30 को रवाना होगी ट्रेन # 1 Super best amazingly

श्रीगंगानगर का 345 टन किन्नू ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा, 30 को रवाना होगी ट्रेन # 1 Super best amazingly

श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर का किन्नू अब बांग्लादेश में भी अपनी मिठास घोलेगा। स्पेशल ट्रेन 30 दिसम्बर को 345 टन किन्नू लेकर श्रीगंगानगर से बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। इसके लिए किन्नू संघ ने रेलवे को इंडेट सौंप दिया है। विदेश में बेचने के लिहाज से शहर के प्रमुख किन्नू व्यापारी किन्नू की वैक्सिंग, ग्रेडिंग आदि में जुट गए हैं। श्रीगंगानगर का किन्नू की छंटाई करके इसे डिब्बों में पैक किया जा रहा है। रेलवे ने 15 रैक की रेल चलाने की अनुमति दी है।

श्रीगंगानगर किन्नू संघ के अध्यक्ष अरविंद गोदारा, सचिव श्यामलाल बगड़िया और अन्य पदाधिकारियों ने रेलवे को एक लाख रुपए की एडवांस किराया राशि जमा करवाई है। किन्नू संघ में शामिल व्यापारियों ने अपने प्रोडक्शन और जरूरत के हिसाब से ट्रेन में रैक बुक करवाए हैं।

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त # 1 Super best amazingly

लागत और टाइम दोनों घटेंगे

श्रीगंगानगर से किन्नू बांग्लादेश भेजने में अब तक पांच दिन तक लगते थे। यह ट्रक से बांग्लादेश सीमा तक पहुंचाया जाता था। इसमें पांच दिन लगते थे, लेकिन अब दो दिन से भी कम समय लगेगा। 40 घंटे में किन्नू बांग्लादेश बॉर्डर के बनगांव तक पहुंच जाएगा। बनगांव से आगे इसके ट्रकों में लदान को लेकर भी बात चल रही है। एक ट्रक के लिए 2 लाख रुपए तक किराया लग जाता था। अब आधे किराए में ही बांग्लादेश तक किन्नू पहुंच जाएगा यानी लागत घटेगी।

सुप्रीम कोर्ट

प्रोडक्शन घटा, संभावना बढ़ी

इस बार जिले में किन्नू का उत्पादन करीब डेढ लाख मीट्रिक टन है जो पिछले साल के मुकाबले आधा ही है। ऐसे में भाव तो पिछले साल के मुकाबले चार गुणा रहेंगे, लेकिन किन्नू के ताजा रहते इसके विदेश पहुंच जाने से संभावनाएं बढ़ गई हैं तथा अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। इस बार जिले में दस हजार हैक्टेयर में किन्नू के बाग लगे हैं। इन सभी बाग मालिकों को किन्नू के विदेश में व्यापार और कम लागत में बांग्लादेश तक पहुंचने से लाभ की उम्मीद है।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

वैक्सिंग, ग्रेडिंग जोरों पर

इन दिनों श्रीगंगानगर का किन्नू की वैक्सिंग ग्रेडिंग जोरों पर है। रीको स्थित किन्नू वैक्सिंग प्लांट्स पर हर दिन सैकड़ों क्विंटल किन्नू तैयार किए जा रहे हैं। इन किन्नू को क्वालिटी वाइज मशीनों से छंटाई करवाकर डिब्बों में पैकेजिंग करवाई जा रही है जहां से इसे बांग्लादेश रवाना किया जाएगा। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सैक्रेट्री सुनील अग्रवाल बताते हैं कि श्रीगंगानगर का किन्नू के व्यापार में संभावनाओं को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन की अनुमति दी है। रेलवे को एडवांस किराया और इंडेंट दे दिया गया है। तीस को ट्रेन रवाना होगी।

राजीविका

व्यापारियों के प्रयास के बाद मिली ट्रेन चलाने में सफलता

शहर के प्रमुख किन्नू व्यापारी इस संबंध में पिछले लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। जैडआरयूसीसी (रेल रोड यात्रि सलाहकार समिति) सदस्य भीम शर्मा के प्रयास से इसमें सफलता मिली। शर्मा ने इस संबंध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के उच्च अधिकारियों के सामने बात रखी।

इस पर श्रीगंगानगर किन्नू क्लब के अधिकारियों और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ डीआरएम की बैठक हुई। इसमें ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े कई मुद्दों पर विचार हुआ। इस संबंध में केंद्रीय अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाने पर उन्होंने तथा स्थानीय सांसद निहालचंद ने विदेश मंत्री से बात की। स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से आखिर ट्रेन को स्वीकृति मिली।

राजीविका

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।

हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।

Click: Neemuch Mandi Bhav

श्रीगंगानगर का 345 टन किन्नू ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा, 30 को रवाना होगी ट्रेन # 1 Super best amazingly

Related Articles

Back to top button