प्रतापगढ़
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 7 जनवरी से दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर पुराने शिवरात्रि मेला प्रांगण में

प्रतापगढ। 7 जनवरी 2023 से दिनांक 13 जनवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान द्वारा दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित पुराने शिवरात्रि मेला प्रांगण में किया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन पीबत भागवतं रसमालयं आचार्य श्री श्री कृष्णानंद पौराणिक शास्त्री बक्सर बिहार के मुखारविंद से संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आयोजन के निमित्त कलश यात्रा का आयोजन दिनांक 7 जनवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे से रामकुंड से आरंभ होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी। भागवत कथा श्रवण करने वाले भक्त प्रतिदिन 11:30 से 3:00 बजे तक भागवत का रसपान कर सकेंगे।