श्री उत्तम स्वामी पब्लिक स्कूल में अभिभावक एवं अध्यापक मीटिंग संपन्न

प्रतापगढ़। शहर के गौतम नगर स्थित श्री उत्तम स्वामी पब्लिक स्कूल में गुरुवार दिनांक 24 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे अध्यापक- अभिभावक मीटिंग का आयोजन रखा गया, आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य अंतिम सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिभावकों से बालकों की नैतिक मूल्यों में तथा शिक्षा में सुधार के लिए विचार विमर्श किया गया। अभी हाल ही में शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका उद्देश्य विद्यालय में एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवीन तकनीक को लागू कर बालक- बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जा सके जा सके। विद्यालय में शिक्षा की इस नवीन तकनीक को लागू करने के संबंध में चर्चा की गई तथा अभिभावकों को बताया गया कि शिक्षा की नवीन तकनीक से सभी बालक बालिकाएं स्वयं से तथा अध्यापक अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में जो भी सीखेगा वह ज्यादा स्थाई रहेगा। बंसल मैडम ने अपने उद्बोधन में बताया की शिक्षा की इस नवीन तकनीक जो ‘self learning’ सिद्धांत पर आधारित है जिसमें बालक बालिकाओं का ज्ञान स्थाई रहेगा तथा बालक बालिकाएं एक दूसरे के सहयोग से तथा अध्यापको के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्ति की गति तीव्र होगी। वर्तमान समय में बालक बालिकाओं में नैतिक गुणों तथा आदर्श मूल्य के विकास के लिए शिक्षा की इस नवीन तकनीक का महत्व अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को बताया गया। आयोजन में अभिभावकों व बच्चों ने भी अपने अनुभव एवं विधालय में समय समय पर होते पढ़ाई को लेकर बदलाव एवं नए प्रयोगों को लेकर विद्यालय स्टाफ कि सराहना कि गई। एवं समस्त अभिभावक इस शिक्षा की नवीन तकनीक के बारे में जान कर प्रसन्न हुए।